हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए भारत की फिर से दावेदारी


India have offered to host the next Hockey World Cup

  Twitter

भारत समेत छह देशों ने अगले हॉकी विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी पेश की है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

भारत ने 13 से 29 जनवरी 2023 तक महिला या पुरुष विश्व कप की मेजबानी का दावा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी स्लॉट को चुना है. भारत तीन बार विश्व कप की मेजबानी कर चुका है. जिनमें से आखिरी बार भुवनेश्वर में पिछले साल विश्व कप हुआ था.

स्पेन,मलेशिया और जर्मनी ने 1 से 17 जुलाई 2022 के स्लॉट को चुना है.

एफआईएच ने एक बयान में कहा है बोली लगाने वाले देशों को 31 जनवरी 2019 तक अपनी दावेदारी पेश करनी थी. उन्हें 1 से 17 जुलाई 2022 और 13 से 29 जनवरी 2023 के दो स्लॉट दिए गए थे.

एफआईएच का कार्यकारी बोर्ड इस साल जून में अंतिम फैसला लेगा.

एफआईएच सीईओ थियरी वील ने कहा है एफआईएच को खुशी है कि इतनी मजबूत बोलियां मिली है. इससे साबित होता है कि हमारे टूर्नामेंट कितने लोकप्रिय हैं.


खेल-कूद