भारत को अफगान स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक होना चाहिए था: श्रीकांत


World Cup: New Zealand and India canceled match due to rain

 

टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 22 जून को खेले गए रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया था. हालांकि अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी.

वहीं भारत के पूर्व कप्तान रह चुके के श्रीकांत को लगता है कि भारत ने अफगानिस्तान के स्पिनरों की गेंदों का कुछ ज्यादा सम्मान किया. उन्हें और ज्यादा आक्रामकता से खेलना चाहिए था.

इसके साथ ही श्रीकांत ने कल के मैच में भारत को अफगानिस्तान पर मिली 11 रन की जीत के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन कप्तानी की भी प्रशंसा की.

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य श्रीकांत ने आईसीसी में लिखे अपने कॉलम में कहा, “विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन सच कहूं तो मुझे लगता है कि भारत मध्य के ओवरों में थोड़ा अटक गया था और उसे थोड़ा और ज्यादा आक्रामक होकर खेलना चाहिए था.”

उन्होंने कहा, “भारत ने अफगानिस्तान के स्पिनरों का कुछ ज्यादा ही सम्मान किया क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाड़ी विशेषकर नबी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने इतना अच्छा भी नहीं किया कि वे भारत को 225 रन पर रोक दे. अंत में भारत ने जीत हासिल की जो अहम था.’’

श्रीकांत ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार कप्तानी की और उनकी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के कारण ही भारत ने अंत में जीत हासिल की.”


खेल-कूद