विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत पहुंचा 63वें स्थान पर


india moves up 14 spots to 63 on World Bank ease of doing business ranking

 

विश्व बैंक की इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत ने 14 पायदान की छलांग लगाई है और अब वह दुनिया का 63वां ऐसा देश है जहां कारोबार करना आसान है.

भारत उन शीर्ष दस देशों में शामिल है जिन्होंने इस सूची में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. यह तीसरी दफा है जब भारत सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले देशों में शीर्ष दस में शामिल रहा है. इसकी प्रमुख वजह दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता को कुशल और सफल तरीके से लागू करना है.

इससे पिछली सूची में 190 देशों में भारत 77वें स्थान पर था.

इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर बना हुआ है. इसके बाद क्रमश: सिंगापुर, हांगकांग का स्थान है. दक्षिण कोरिया सूची में पांचवे और अमेरिका छठे स्थान पर है.

विश्वबैंक में विकास अर्थशास्त्र के निदेशक सिमोन जानकोव ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह लगातार तीसरा साल है जब भारत ‘कारोबार सुगमता’ की दिशा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस देशों में शामिल रहा है. पिछले 20 साल में ऐसा करने में कुछ देश ही सफल रहे हैं. अविश्वसनीय रूप से ऐसा करने वाले अन्य देश जनसंख्या और आकार इत्यादि के मामले में बेहद छोटे (भारत के मुकाबले) हैं.’

सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 शीर्ष देशों में चीन, बहरीन, सऊदी अरब, जॉर्डन, कुवैत, तोगो, तजाकिस्तान, पाकिस्तान और नाइजीरिया हैं.


उद्योग/व्यापार