भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारत में करीब 23 करोड़ लोगों ने देखा


india pakistan clash draw 23 cr viewers in india

 

भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को हुए मुकाबले को भारत में तकरीबन 23 करोड़ लोगों ने देखा. दर्शकों की यह संख्या क्रिकेट विश्व कप के पहले तीन हफ्तों की कुल व्यूवरशिप का 60 प्रतिशत से अधिक रही.

ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार क्रिकेट विश्व कप के पहले तीन हफ्तों में हुए 27 मैचों को लगभग 38 करोड़ लोगों ने देखा.

इन तीन हफ्तों में भारतीय टीम के चार मैच थे. जिसमें से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की वजह रद्द हो गया. इन मैचों को लगभग 32 करोड़ लोगों ने देखा.

चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच को वैश्विक स्तर पर भी अभूतपूर्व दर्शक मिले. आयोजकों को 23,000 की क्षमता वाले स्टेडियम के लिए आठ लाख टिकट आवेदन मिले.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने इस मुकाबले को सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी इवेंट करार दिया.

स्टार इंडिया के लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को मुकाबले के दौरान 10 करोड़ दर्शक मिले. यह एक दिन में प्लेटफॉर्म के लिए सबसे अधिक व्यूवरशिप रही.

भारत और पाकिस्तान आजादी के बाद से तीन बार युद्ध लड़ चुके हैं. इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था. इस तनाव ने हाल ही में खेले गए मुकाबले को अलग रंग दिया.

राजनीतिक तनाव की वजह से दोनों देशों ने 2013 के बाद से किसी द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया है. हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स में खेलती रही हैं.


खेल-कूद