न्यूजीलैंड में पहली टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत


india vs newZealand third t-20 match

  Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 फरवरी को सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी. फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं.

पिछले तीन से चार महीने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़े ही शानदार रहे हैं. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 70 साल बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम की. उसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को द्विपक्षीय सीरीज में हराकर एक दिवसीय सीरीज में जीत हासिल की.

भारतीय टीम मौजूदा सत्र का समापन पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीत के साथ करना चाहेगी. ऐसे में रविवार का दिन प्रशंसकों के लिए ‘सुपर संडे’ होगा.

हैमिल्टन की पिच से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. इसी मैदान पर एक दिवसीय सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम की पारी को 92 रन पर समेट दिया था.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने रविवार को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा, ” हैमिल्टन में वनडे सीरीज के दौरान खेलते हुए हमारा अनुभव ज्यादा अच्छा नहीं रहा. दूसरे टी-20 मैच जीतने के बाद अंतिम मैच के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और पहले मैच में की गई गलतियों में सुधार किया है.”

टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. वह तीसरे मैच में अपनी पारी को वहीं से शुरू करना चाहेंगे जहां 29 गेंद में 50 रन की उनकी पारी खत्म हुई थी. सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने भी ऑकलैंड में फार्म में आने के संकेत दिये.

मध्यक्रम की जिम्मेदारी अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी के कंधो पर होगी और टीम ऋषभ पंत से एक और अच्छी पारी की उम्मीद करेगी.

टीमें

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमान गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रासवेल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, लोकी फर्ग्युसन, स्काट के, कोलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनर, जेम्स नीशाम.


खेल-कूद