विश्व कप: क्या दूर हो पाएगी नंबर चार की अनिश्चितता?


Our team is better than Champions Trophy 2017: Virat Kohli

  Twitter

अगामी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन अब 15 अप्रैल को होगा. पहले टीम का चयन 23 अप्रैल को होना था, लेकिन अब आठ दिन पहले ही टीम की तस्वीर साफ़ हो जाएगी. खबर है कि टीम चयन को अंतिम रूप भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी में मुंबई में दिया जाएगा.

आईसीसी की ओर से विश्व कप 2019 के लिए टीम की घोषणा करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है.  हो सकता है कि खिलाड़ियों को तैयारी के लिए ज्यादा वक्त देने के मकसद से टीम की घोषणा 15 अप्रैल को की जा रही हो.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पहले ही बता चुके हैं कि 20 खिलाड़ियों के पूल में से 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की हो चुकी है.

प्रसाद पहले ही साफ कर चुके हैं कि चयन प्रक्रिया में आईपीएल के प्रदर्शन पर गौर नहीं किया जाएगा क्योंकि चयन किए जाने वाले खिलाड़ियों पर सहमति पहले ही बन चुकी है. चयनकर्ता आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान रखे हुए हैं ताकि उन्हें विश्व कप टीम में विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सके.

नम्बर चार की जद्दोजहद

15 अप्रैल को होने वाली इस मीटिंग में जब चयनकर्ता टीम का चयन करने बैठेंगे तब उनके लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी नम्बर चार की स्थिति को लेकर होगी.

2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी के बाद अभी तक टीम इंडिया ने नम्बर चार पर नौं बल्लेबाजों को परखा है. इनमें युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधाव, अम्बाती रायडू, मनीष पांडेय, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पन्त शामिल हैं.

इस सभी खिलाडियों में से केवल अम्बाती रायडू और हार्दिक पंड्या का ही प्रदर्शन थोड़ा अच्छा रहा है. फिलहाल नम्बर चार की रेस में चार खिलाड़ी माने जा रहे हैं. इनमें अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पन्त और केएल राहुल शामिल हैं.

दिनेश कार्तिक को छोड़कर बाकी सभी तीनों खिलाड़ी आईपीएल में रन बना रहे हैं. अम्बाती रायडू को नम्बर चार पर खेलने का सबसे लम्बा अनुभव है. नम्बर चार पर बल्लेबाजी करते हुए रायडू का  बल्लेबाजी औसत लगभग 47 के ऊपर है. खुद कप्तान कोहली पहले ही कह चुके हैं कि रायडू की निरंतरता टीम के लिए एक सकारात्मक बात है .

वहीं राहुल की फॉर्म तो पिछले साल इंग्लैंड दौरे से ही खराब चल रही है. राहुल लगातार ओपनिंग और मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए  नाकाम हो रहे हैं. दूसरी ओर ऋषभ पन्त ने भी अपने प्रदर्शन से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.

भारतीय क्रिकेट के कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली ये साफ कर चुके हैं कि टीम की जरुरतों के हिसाब से कोहली नम्बर चार पर खेल सकते हैं और उसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

कौन होगा सेकंड ऑलराउंडर 

भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद है. हार्दिक किसी भी समय अपनी बल्लेबाजी से खेल के रुख को बदल सकते हैं. दूसरे ऑलराउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा और विजय शंकर विश्वकप जाने वाली टीम की कतार में खड़े हैं.

हार्दिक से पहले रविन्द्र जडेजा सालों तक वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने भी अपने अच्छे प्रदर्शन से हाल में अपनी दावेदारी मजबूत की है.

वनडे क्रिकेट में विजय शंकर अपने बल्ले से तो धूम मचा रहे हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में ना ही कप्तान और ना ही कोच को कोई पैनापन नजर आ रहा है.  ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह रविन्द्र जडेजा को मौका दे सकते हैं.


खेल-कूद