भारतीय कंपनियों ने आईपीओ से जुटाए 94 करोड़ डॉलर


Indian companies raise $ 94 crore by IPO

 

भारतीय कंपनियों ने इस साल की पहली तिमाही में 14 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए अब तक 94 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. ईवाई की एक रपट की मानें तो आम चुनावों के बाद आईपीओ गतिविधियों में और तेजी आएगी.

रपट में कहा गया है कि जनवरी-मार्च, 2019 के दौरान आईपीओ की संख्या के मामले में भारतीय शेयर बाजार दुनिया भर में चौथे स्थान पर रहे.

‘ईवाई इंडिया आईपीओ ट्रेंड्स रिपोर्टः क्वार्टर-1 2019’ शीर्षक रपट में कहा गया है कि लोकसभा चुनावों के ठोस परिणाम की उम्मीद में शेयर बाजारों में उत्साह बना रहा.

इस साल के 31 मार्च को समाप्त तिमाही में मुख्य शेयर बाजारों (बीएसई एवं एनएसई) में पांच आईपीओ लाए गए जबकि एसएमई बाजार में विभिन्न क्षेत्रों के नौ आईपीओ लाये गए.

ईवाई इंडिया के फाइनेंशियल अकाउंटिंग एडवाइजरी सर्विसेज के संदीप खेतान ने कहा, ”निवेशक और अन्य हितधारक आम चुनावों के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं…तब तक आईपीओ गतिविधियों के मंद रहने की संभावना है.”

करीब 70 कंपनियों को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है लेकिन वे चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहे हैं.


उद्योग/व्यापार