भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट जीता


Indian Men's Hockey Team win Olympic Test Tournament

  Twitter

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने राउंड रोबिन चरण में मिली हार का बदला चुकता करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में 5.0 से हराकर ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट जीत लिया.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवां मिनट) ने पहला गोल किया जबकि शमशेर सिंह (18वां), नीलाकांता शर्मा (22वां), गुरसाहिबजीत सिंह (26वां) और मनदीप सिंह (27वां) ने बाकी गोल दागे.

भारत को राउंड राबिन चरण में न्यूजीलैंड ने 1.2 से हराया था.

दोनों टीमों ने शुरू में संभलकर खेलना शुरू किया. भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कार्नर पर गोल करके टीम को बढ़त दिलाई.

भारतीय टीम ने गेंद पर नियंत्रण जारी रखा और पहले क्वार्टर में 1.0 की बढ़त कायम रही. शमशेर ने 18वें मिनट में भारत के लिए दूसरा गोल पेनल्टी कार्नर पर दागा.

न्यूजीलैंड की टीम दूसरे क्वार्टर में दो बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही जबकि भारत ने तीन और गोल दाग दिए.

नीलाकांता ने 22वें मिनट में तीसरा गोल किया. इसके बाद गुरसाहिबजीत सिंह और मनदीप ने लगातार गोल दागे.

इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका. आखिरी क्वार्टर में भारतीय डिफेंडरों ने दमदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया.


खेल-कूद