ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड दौराः टीम इंडिया की घोषणा, धोनी की टी20 में वापसी


 

वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ आखिरी बार वन डे सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में नज़र आए एम एस धोनी के प्रशंसकों के लिए एक बार फिर खुशी मनाने का मौका है. धोनी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वन डे और टी20 के लिए शामिल किया गया है.

इससे पहले धोनी को चयनकर्ताओं ने वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम का नाम देकर टीम से बहार कर दिया गया था. जिसके बाद इस पर काफी विवाद भी हुआ था.

वहीं पीठ दर्द के कारण टीम से बहार हुए हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों के लिए चुना गया है. साथ ही मोहम्मद शमी को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवासिय मैचों के लिए – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप- कप्तान) , केएल राहुल, शिखर धवन, अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों के लिए – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप- कप्तान) , केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद.


खेल-कूद