आम चुनावों के बावजूद भारत में ही होगा आईपीएल


ipl will be held in india beside lok sabha election

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सत्र भारत में ही आयोजित किया जाएगा. आईपीएल का यह 12वां सत्र आगामी 23 मार्च से शुरू होगा. इससे पहले आम चुनावों के चलते इसे विदेश में होने के कयास लगाए जा रहे थे.

पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है. पहली बार 2009 में पूरा सत्र दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. इसके अलावा 2014 में भी कुछ मैच यूएई में हुए थे. प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बताया कि लीग 23 मार्च से शुरू होगी और इसका आयोजन देश में किया जाएगा.

सीओए अध्यक्ष विनोद राय और डायना इडुल्जी ने मंगलवार को मुलाकात करके इसके स्थलों और तारीखों पर चर्चा की.

राय ने कहा, “सभी प्राथमिक स्थलों के अतिरिक्त वैकल्पिक स्थल भी रखा जाएगा ताकि अगर मैच को स्थानांतरित करने की जरूरत हुई तो इसे किया जा सके. यह केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के परामर्श पर किया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “वैकल्पिक स्थल इसलिए रखा जा रहा ताकि चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद अगर प्राथमिक स्थल वाले राज्य में मतदान या मतगणना या प्रधानमंत्री की रैली हुई तो मैच को वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित किया जा सके.”

लोकसभा चुनावों की तारीख से टकराव की स्थिति को लेकर पिछले काफी समय से आईपीएल के स्थल को लेकर संशय की स्थिति थी.

बीसीसीआई के बयान में कहा गया, ‘‘आईपीएल 2019 के कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले सीओए सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे.’’

साल 2010 में आईपीएल मार्च में शुरू हुआ था. इसके बाद लीग हमेशा अप्रैल के पहले हिस्से में शुरू होकर मई के आखिरी में संपन्न होती थी.

आईपीएल पहले करने की एक वजह इस साल इंग्लैंड में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप भी है जो 30 मई से शुरू होगा. बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार, आईपीएल के खत्म होने और भारतीय टीम के अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच 15 दिनों का अंतर होना चाहिए.


खेल-कूद