इटली के दो शहर करेंगे 2026 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी


italy's two city won host of 2026 winter olympic

 

इटली के मिलान और कोर्टिना डी एम्पिजो शहर 2026 शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यह फैसला किया है. मिलान ने स्टॉकहोम शहर को मात देकर इस आयोजन का अधिकार पाया है.

इस दौड़ में चार और शहर भी शामिल थे. ये चार शहर स्विट्जरलैंड का सियोन, जापान का सपोरो, ऑस्ट्रिया का ग्राज और कनाडा का कैल्गरी थे. इन्हें इनके क्षेत्रफल और आयोजन में लगने वाली रकम के आधार पर पहले ही खारिज कर दिया गया था.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के इस फैसले पर इटली के उप-प्रधानमंत्री मैटियो साल्विनी ने कहा कि इटली, भविष्य और खेल की जीत हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा बनाए रखा.

उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन में कम से कम पांच अरब यूरो का अतिरिक्त मूल्य पैदा होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ इससे करीब 20,000 नौकरियां और नई खेल सुविधाएं पैदा होंगी.


खेल-कूद