जसप्रीत बुमराह भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर


Look out for these top 5 players in their maiden WC

 

दो अक्टूबर को शुरू हो रही भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है.

इससे कुछ समय पहले ही भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली को घर में होने वाले टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए.

अब उनकी जगह उमेश यादव टीम का हिस्सा होंगे. बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का स्ट्रेस फ्रैक्चर है.

बुमराह को इससे पहले टी-20 सीरीज से भी आराम दिया गया था. बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 62 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने यह सभी टेस्ट विदेशों में खेले हैं.

हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त हई. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब दोनों देशों के बीच अगली टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी.


खेल-कूद