आतंकी हमलों के दस साल बाद कराची के स्टेडियम में आज होगा अंतरराष्ट्रीय मैच


Karachi Stadium to host an international match after ten years of terrorist attacks

  Twitter

पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम आज मेजबान पाकिस्तान के साथ कराची के नेशनल स्टेडियम में भिड़ेगी. इसी के साथ तीन वनडे मैचों की शुरुआत होगी.

साल 2009 में पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से दुनिया की सभी टीमों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था.

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने श्रीलंका की टीम का पाकिस्तान में आकर खेलने के लिए धन्यवाद दिया है. साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम पर हमला हुआ था, तब इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी जख्मी हो गए थे और आठ अन्य लोगों की जान चली गई थी.

इस आतंकी हमले के बाद साल 2015 में पहली बार जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पहुंची. इसके बाद साल 2017 में वर्ल्ड XI की टीम ने यहां आकर टी-20 सीरीज खेली और इसी साल श्रीलंका की टीम ने टी-20 सीरीज का अपना अंतिम मैच यहां आकर खेला था. पिछले साल (2018) वेस्ट इंडीज की टीम ने भी पाकिस्तान आकर टी-20 सीरीज खेली थी.

हालांकि श्रीलंका के 10 सीनियर खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था.

एक दिवसीय टीम के कप्तान लाहिरू थिरिमाने ने कहा कि उन्हें कोई चिंता नहीं है और उन्हें पाकिस्तान में बेहद शीर्ष स्तर की सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है. इस तरह की सुरक्षा राष्ट्राध्यक्षों को उनके दौरे पर मिलती है.

कोलंबो से रवाना होने से पहले शनाका ने कहा, ‘‘मैं पहले भी वहां जा चुका हूं. हमारे लिए जिस तरह के सुरक्षा का इंतजाम किया गया है उससे मैं संतुष्ट हूं और पाकिस्तान में अपनी टीम की अगुवाई करने की मुझे खुशी है. हम उम्मीद करते हैं कि मेजबान देश की मजबूत टीम को अच्छी टक्कर देंगे.’


खेल-कूद