जानिए, रुपये में गिरावट आपको किस तरह प्रभावित कर रही है?


Rupee falls below 72 mark against US dollar on fund outflows

 

पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 72 पर पहुंच गया था. ऐसा शेयरों में गिरावट और लगातार विदेशी निवेश के घटने से हुआ है.

एबंस ग्रुप ने कहा है कि चीन की मुद्रा युआन में अचानक आई गिरावट से उभरते हुए बाजारों की मुद्रा की अस्थिरता में वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा, “अगस्त के महीने में रुपया एशिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला मुद्रा बन गया है. इसके लिए युआन की ओर से बन रहा दबाव भी जिम्मेदार है. अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध होने से और दोनों देशों के कर संरचना में बदलाव होने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) का बड़े पैमाने पर निधि वापस ले लेना रुपया के कमजोर होने की बड़ी वजह है. हालांकि, यह सिर्फ भारत के साथ नहीं हो रहा है. कई अन्य देशों के मुद्रा में भी मूल्य-ह्रास (डेप्रिसिएशन) देखने को मिला है.”

अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो जान लीजिए कि रुपये के मुल्यों में गिरावट आने से आपकी जेब पर 3 से 10 फीसदी तक भार बढ़ सकता है. इसका सबसे ज्यादा असर रुपया को विदेशी मुद्रा में बदलने पर पड़ेगा और यात्रा के दौरान होने वाले खर्च पर भी इसका असर पड़ेगा. इसके अलावा आपका खर्च इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने घूमने के लिए कौन सी जगह चुनी हैं.

मान लीजिए कि आप घूमने के लिए अमेरिकी देशों में जा रहे हैं. वहां की मुद्रा भारत के मुकाबले मजबूत है. ऐसे में आपको अपने भारतीय रुपये का मूल्य कम मिलेगा. लेकिन अगर आप ऐसे देश जा रहे हैं जहां कि मुद्रा का मूल्य-ह्रास हुआ है तब आपको कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा.

ऐसा भी हो सकता है कि कई देशों, जैसे तुर्की, में आपको वहां की मुद्रा के मुकाबले रुपये का मूल्य ज्यादा मिलेगा.

ऐसे हालात में आपको ये करना चाहिए कि यात्रा करने से कम से कम तीन महीने पहले ट्रिप बुक कर लीजिए. अगर आपकी ख्वाहिश कई जगहों को देखने की है तो आप ऐसे देश जाएं जहां आपको पैसे का मूल्य ज्यादा मिले. बेहतर फ्लाइट डील पाने के लिए बुधवार को टिकट बुक करें. अगर मुद्रा के मूल्य-ह्रास से आपकी यात्रा पर असर पड़ रहा है तो आप घूमने के दिनों को कम कर सकते हैं.

आप विदेशी मुद्रा वहां से खरीदें जहां आपको मार्जिन कॉस्ट ज्यादा ना देना पड़े, नहीं तो इससे आपके बचत पैसे पर भी असर पड़ेगा. इसके अलावा डबल कंवर्जन करने से भी बचें. पहले रुपये को डॉलर में बदलना फिर जहां जा रहे हैं, उस जगह की मुद्रा में बदलने से बचना चाहिए.

आप विदेशी मुद्रा कार्ड ऑनलाइन खरीद सकते हैं, इससे फीस कम लगती है.


उद्योग/व्यापार