लियोनल मेसी ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया


Lionel Messi slams Copa America over unfairly treatment in game

 

लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मेसी का कहना है कि टूर्नामेंट में अर्जेंटीना की टीम के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है. मेसी ने विरोध जताते हुए चिली के खिलाफ तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में जीत के बाद कांस्य पदक लेने से भी इंकार कर दिया है.

बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी मेसी को साओ पॉलो में खेले गए मैच के पहले हाफ के आखिर में मैच से बाहर निकाल दिया गया.

मैच में चिली के डिफेंडर गेरी मेडेल के साथ मेस्सी का आमना-सामना हुआ था. गेरी मेडेल को भी लाल कार्ड दिखाया गया था. मेसी ने चिली के डिफेंडर गेरी मेडेल को अपना सिर अर्जेंटीना के प्लेमेकर की ओर धकेलते हुए देखा था.

मेसी ने विरोध जताते हुए अपने बाकी खिलाड़ियों के साथ पदक प्रस्तुति समारोह में भी भाग नहीं लिया.

मेसी के मुताबिक उन्हें खेल से बाहर करने की वजह उनकी टिप्पणी थी. टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में मेजबान ब्राजील से 2-0 से हारने के बाद उन्होंने “क्रेजी” कहा था.

मीडिया से बात करते हुए मेसी ने कहा, “इस टूर्नामेंट में हमने जिस भ्रष्टाचार को झेला है, हमें इसका हिस्सा बनने की जरुरत नहीं है.” उन्होंने कहा, “सबसे अहम यह है कि टूर्नामेंट में टीम ने अच्छी समाप्ति की. शायद ऐसा ही करने का आदेश था. और मुझे मेरी टिप्पणी की वजह से झेलना पड़ा.”

7 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल मैच के बारे में पूछने पर मेसी ने कहा, “उम्मीद है कि रेफरी और वीएआर मैच को प्रभावित नहीं करेंगे और पेरू को मुकाबला करने देंगे. लेकिन मेरे हिसाब से ऐसा होगा नहीं.”

मेसी ने सर्गिओ एग्वेरा की मदद से मैनचेस्टर सिटी के लिए पहला गोल किया था. इसके बाद पॉलो डिबाला की मदद से अर्जेंटीना ने चिली पर 2-0 की बढ़त बना ली थी.

चिली को वीएआर के बाद मैच में वापसी का रास्ता दिया गया था. आर्टुरो विडल ने स्पॉट-किक किया था, जिसके चलते चिली को पेनल्टी किक दी गई.

एकबार फिर अपने देश के लिए टूर्नामेंट का खिताब ना जीतने पर मेसी ने कहा, “मैं यहां शांतिपूर्वक तरीके से खेला, मैं यहां से अपना सिर उठाकर जा रहा हूं. मुझे अपने टीम पर गर्व है. उन्होंने जी-जान से कोशिश की. मुझे उम्मीद है कि हमारे ग्रुप को सम्मान मिलेगा. ये अभी बहुत कुछ कर सकते हैं.”

टीम के हेड कोच लियोनल कैलोनी भी कुछ फैसलों को लेकर हैरान थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “या तो इस तरीके में कोई कमी है, या वो सहमत नहीं हैं. मुझे लगता है कि अभी तक वीएआर प्रणाली के बारे में उनका रुख स्पष्ट नहीं है.”

कप्तान मेसी को मिले रेड कार्ड के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि मेसी ने ऐसा क्या किया जिसे उन्हें  खेल से बाहर किया गया है.”

चिली को सेमीफाइनल में पेरु के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही तीसरे कोपा अमेरिका खिताब जीतने की उम्मीद खत्म हो गई थी.

चिली के कोच रीनाल्डो रुडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है.” उन्होंने कहा, “हमने खुद को एक अनुशासित टीम की तरह दिखाया है और मुझे विश्वास है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं.”


खेल-कूद