महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 78 प्रतिशत गिरा


layoffs continue in auto sector as m&m joins list amid dip in sales

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 78.44 प्रतिशत घटकर 368.43 करोड़ रुपये रह गया.

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 1,708.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षा अवधि में उसकी परिचालन से आय 23,935.93 करोड़ रुपये रही. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुई 25,431.02 करोड़ रुपये से 5.89 प्रतिशत कम है.

समीक्षावधि में कंपनी के वाहन कारोबार की आय 12,058.79 करोड़ रुपये, कृषि उपकरण कारोबार की 5,369.89 करोड़ रुपये, वित्तीय सेवा कारोबार की 2,880.12 करोड़ रुपये, आतिथ्य कारोबार की 555.37 करोड़ रुपये और रियल एस्टेट कारोबार की आय 329.39 करोड़ रुपये रही.

इस दौरान कंपनी ने 1,10,824 कारों और 68,359 ट्रैक्टरों की बिक्री की. इससे पिछली तिमाही में कंपनी ने 1,41,163 वाहन और 73,012 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी.


उद्योग/व्यापार