मालविका ने गायत्री को हराकर नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज का खिताब जीता


Malavika defeats Gayatri to win Nepal International Series title

  Twitter

भारत की मालविका बंसोड़ ने हमवतन गायत्री गोपीचंद को हराकर अन्नपूर्णा इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज का महिला एकल का खिताब जीत लिया है.

मालविका ने गायत्री को 42 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-14 21-18 से हराया.

भारत के स्वर्णराज बोरा को हालांकि पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया के सेंग जो योह के खिलाफ 37 मिनट में सीधे गेम में 19-21 8-21 से हार झेलनी पड़ी.

भारत के सौरभ वर्मा और रोहन कपूर ने जाचरी चोइन सेंग सिया और इज्जत फरहान अजहर की मलेशिया की जोड़ी को 21-10 21-12 से हराकर पुरुष युगल का खिताब जीता.

मिश्रित युगल के फाइनल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवानगन की भारतीय जोड़ी ने भारत की रिरिन अमेलिया और थाईलैंड के बोवोर्नवातनुयोंग फुटापोर्न की जोड़ी के 21-19 17-10 के स्कोर पर मुकाबले से हटने पर खिताब जीता.


खेल-कूद