ऑस्ट्रेलिया में बहुत से लोग मुझसे नफरत करते हैं: मिचेल मार्श


Many people hate me in Australia: Mitchell March

  Twitter

करीब एक साल बाद ऑस्ट्रलियाई टीम में वापसी करने वाले ऑल-राउंडर मिचेल मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.

ओवेल के मैदान पर चल रहा टेस्ट मैच का पहला दिन बड़ा ही रोमांचक रहा, जहां पहले दो सत्र ऑस्ट्रलिया के नाम रहे वहीं तीसरे सत्र में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की. मैच में इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर ने शानदार नाबाद 64 रन की पारी खेली.

टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मिचेल मार्श ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के बहुत से लोग उनसे इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वे मानते हैं बहुत मौके दिए जाने के बाद भी मैं ऑस्ट्रलियाई टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका था.”

मार्श को 2018-19 के सीजन में ऑस्ट्रलियाई टीम का उपकप्तान बनाया गया था.

मार्श ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के लोग बड़े जज्बाती होते हैं. वे लोग क्रिकेट से बेहद प्यार करते हैं और वे चाहते हैं कि हर खिलाड़ी इसमें अच्छा करे. मुझे टेस्ट स्तर पर कई मौके मिले हैं लेकिन मैं इनका ज्यादातर समय में लाभ उठाने में नाकामयाब रहा और इस बात से मैं कभी इनकार नहीं कर सकता.”

पिछले सीजन में मार्श अच्छे फॉर्म में नहीं थे और रन नहीं बना सके थे. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं रन नहीं बना रहा था. नंबर चार पर ऑस्ट्रेलिया के लिए आपको बहुत से रन बनाने पड़ते हैं.”

उन्होंने कहा,”पिछले साल गर्मियों में मेरे मित्र ने आत्महत्या कर ली थी. जिसकी वजह से मेरे क्रिकेट करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा. उस हादसे के बाद मैं उससे उबरना चाहता था और मैं टीम में वापसी करके एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहता था.”

ओवल टेस्ट मैच में मिचेल मार्श ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, सैम करेन जैसे अहम बल्लेबाजों के विकेट लिए.


खेल-कूद