मारुति सुजुकी के उत्पादन में 21 फीसदी की कटौती


maruti-suzuki-indias-21-cut-in-production-after-the-demand-slump

 

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मांग कम होने के चलते मार्च में अपने संयंत्रों में वाहन उत्पादन में करीब 21 प्रतिशत की कटौती की है.

कंपनी के मुताबिक मार्च में कंपनी ने कुल 1,36,201 वाहनों का उत्पादन किया. यह पिछले साल इसी अवधि में उत्पादित 1,72,195 वाहनों के मुकाबले 20.9 प्रतिशत कम है.

यात्री वाहन श्रेणी में इस दौरान कंपनी का उत्पादन 1,35,236 वाहन रहा जो मार्च 2018 के 1,70,328 वाहनों के मुकाबले 20.6 प्रतिशत कम है.

इस अवधि में कंपनी का वैन उत्पादन छह प्रतिशत बढ़कर 15,710 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 14,822 वाहन था.

कंपनी ने उत्पादन में इस कटौती पर कोई टिप्पणी नहीं दी है.


उद्योग/व्यापार