महिला क्रिकेट में सबसे आगे मिताली


Mithali Raj playing her 200th ODI

  Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे कप्तान मिताली राज जब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक फरवरी को मैच खेलने उतरेंगी तब उनके नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड जुड़ जाएगा.

मिताली विश्व की पहली ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनने जा रही हैं जो अपना 200वां वनडे खेलेंगी. वनडे में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने क मामले मैं भी मिताली दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल मिलकर 263 वनडे मैच खेले हैं और मिताली उनमें से 200 वनडे मैचों में खेली हैं.

मिताली ने अपना डेब्यू 25 जून 1999 में किया था. तब से महिला क्रिकेट टीम ने 213 मैच खेले हैं और मिताली उनमें से 200 वनडे मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं.

मिताली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 19 साल और 219 दिन का है जो महिला क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे लंबा समय है. पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर,सनथ जयसूर्या और जावेद मियांदाद ही उनसे आगे हैं.

अपने इतने लम्बे करियर में मिताली ने 6613 रन बनाए हैं जिनमें मिताली के नाम सात शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं.


खेल-कूद