विराट और रोहित से भी ज्यादा रन बनाया है इस क्रिकेटर ने


on mithali raj scoring as top cricketer

  PTI

बल्लेबाज मिताली राज T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर की लिस्ट में टॉप पर आ गई हैं. इसी के साथ उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. टी20 के 80 मैचों में मिताली के बल्ले से अब तक कुल 2,283 रन आए हैं. जबकि रोहित ने 80 मैचों में 2,207 रन और विराट ने 58 मैचों में 2,102 रन बनाए हैं.

भारत क्रिकेट टीम की पूर्व महिला कप्तान मिताली टी20 में 17 अर्ध शतक जड़ चुकी हैं.

15 नवंबर को खेले गए तीसरे मैच में भारत ने आयरलैंड को 52 रनों से हराकर सीधे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. वर्ल्ड कप में टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है. पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रनों से जीता. दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकट से हराया और तीसरे मैच में आयरलैंड को 52 रनों से मात दी.

आयरलैंड के खिलाफ खेल गए मैच में दीप्ति शर्मा ने 15 रन देकर 2 विकट लिए. विकटकीपर तानिया भाटिया ने तीन स्टंपिंग की और मितानी राज ने 56 बॉल पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत जीत दर्ज कर पाया.

यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 के सेमीफाइनल में एंट्री कर रही है. इससे पहले 2009 और 2010 में भारत सेमीफाइनल खेल चुका है. पर दोनों ही बार वह फाइनल में नहीं पहुंच पाया था.

टूर्नामेंट में मिताली राज दो बार प्लेयर ऑफ मैच चुनी गई हैं.

पिछले तीन मैचों में जिस तरह से भारतीय महिलाओं ने अपना दबदबा बनाए रखा है, उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि भारत इस बार फाइनल जरूर खेलेगा. वजह है कि भारत के पास स्टंपिंग से लेकर बल्लेबाजों और बॉलरों की मजबूत टीम है.

अंक तालिका में भारत तीन जीतों के साथ 6 पॉइंट्स हासिल कर चुका है. +1.634 की रन रेट के साथ भारत ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर बना हुआ है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है. 18 नवंबर को भारत का मुकाबला पहले पायदान पर बने हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जिसमें भारत की जीत आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया ने भी अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है.


खेल-कूद