मोहाली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 आज


 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की दोनों टीमें मोहाली में अपना दूसरा टी-20 मैच खेलेंगी.

भारतीय टीम पिछले एक साल से टी-20 क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखा रही है. इस दौरान उसने 14 मैच खेले हैं जिनमें उसे आठ में जीत मिली है.

टीम इंडिया की नजर टी-20 में लगातार चौथी जीत पर होगी. उसने पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हराया था. वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर रहेंगी.

मोहाली की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पिच पर 184 रन का उच्च स्कोर है.

धोनी की गैर मौजूदगी में सबकी नजरें ऋषभ पन्त पर रहेंगी क्योंकि पिछले कुछ मैचों में वह कई मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं और उन पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में अभी भी 12 महीने से अधिक का समय बाकी है लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले ही अपनी विस्तृत योजना बना चुके हैं और उन्होंने बता दिया है कि उन्हें टीम में शामिल युवाओं से क्या उम्मीदें हैं.

कप्तान ने साफ कर दिया है कि जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उतरे थे तो उन्होंने अधिक मौके मिलने की उम्मीद नहीं की थी और उनका मानना है कि मौजूदा युवा खिलाड़ियों को भी सीमित मौकों में खुद को साबित करना होगा.

कोहली ने अब तक टीम में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी का विकल्प खुला रखा है और ऐसे में पंत पर दबाव बढ़ रहा है कि वह अपनी प्रतिभा से न्याय करें.

इसके अलावा श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिए भी यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है जिन्हें मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है.

साथ ही शिखर धवन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका होगा. यह सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था.

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा जो पिछले कुछ समय से अच्छी लय में है.

बदलाव के दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम धर्मशाला में मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मैदान पर उतरने के लिए बेताब होगी.

कागिसो रबाडा की अगुआई वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को अगर भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कप्तान कोहली को रोकना है तो शानदार गेंदबाजी करनी होगी.

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 हुए, भारतीय टीम 8 में जीती. दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली. भारत में दोनों के बीच दो मैच खेले गए दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती.


खेल-कूद