सिनसिनाती टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे राफेल नडाल


 

स्पैनिश स्पैनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने सिनसिनाती ओपन से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया है. कनाडा में मॉन्ट्रियल ओपन जीतने के कुछ घंटों बाद ही नडाल ने ये घोषणा की, मॉन्ट्रियल ओपन के फाइनल में नडाल ने रूस के डैनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-0 हराकर खिताब अपने नाम किया.

अक्सर चोटिल रहने वाले इस स्पैनिश स्टार ने 26 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन से पहले किसी भी बड़े टूर्नामेंट से दूरी बनाने का फैसला किया है. नडाल ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में अपने फैन्स से ये साझा किया कि “मैं माफी चाहती हूं और मुझे ये कहते हुए काफी बुरा लग रहा है कि मैं इस साल सिनसिनाती ओपन में नहीं खेल पाऊंगा, इसका कोई और कारण नहीं है, मैं बस अपने शरीर को यू.एस ओपन जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले आराम देना चाहता हूं ताकि मैं यूएस ओपन तक पूरी तरह फिट और तरोताजा हो सकूं.”

नडाल ने आगे कहा कि “मैंने सिनसिनाती टूर्नामेंट के निदेशक आंन्द्रे सिल्वा को अपने इस फ़ैसले से अवगत करा दिया, मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरी बात को समझा, मैं उन्हें और उनकी पूरी प्रबंधन टीम के लिए ये दुआ करता हूं टूर्नामेंट बिना किसी बाधा के अच्छे तरीके से संपन्न हो.” नडाल यूएस ओपन से पहले केवल एक अभ्यास मैच खेलेंगे.

नडाल के सिनसिनाती ओपन से हटने के बाद इस टूर्नामेंट के एकतरफा होने के कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि ऐसा लगता नहीं कि शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच और तीसरे नम्बर पर काबिज रोजर फेडरर के आगे कोई खिलाड़ी टिक पाएगा.

हाल ही में विम्बलडन जीतने के बाद नोवाक जोकोविच को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोजर फेडरर की नजर भी सिनसिनाती टूर्नामेंट के गत विजेता नोवाक जोकोविच को हराकर आठवीं बार सिनसिनाती टूर्नामेंट जीतने पर होगी.


खेल-कूद