भारत में आज से एनबीए का आगाज, पहली बार हो रहा है आयोजन


NBA will debut in Mumbai for the first time in India

  Twitter

आज से भारत में पहली बार एनबीए इंडिया गेम्स 2019 का आयोजन मुंबई में होने जा रहा है. एनबीए के दो प्री सीजन मैच चार और पांच अक्टूबर को पहली बार आयोजित हो रहे हैं.

ये दोनों मुकाबले सेक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेले जाएंगे. अमेरिकी लीग की टीमें पहली बार भारत में एनबीए मुकाबले खेल रही है.

इन मैचों का आयोजन से इस खेल को नॉर्थ अफ्रीका से बाहर निकालकर दुनिया भर के प्रशंसकों के बीच ले जाना है.  एनबीए ग्लोबल गेम्स के नाम पर अभी यह इंग्लैंड, चीन और जापान में आम हो चुका है जिसे अब मुंबई लाया गया है.

एनबीए के पहले मुकाबले के लिए पहले ही काफी संख्या में टिकटों की बिक्री हो चुकी है. रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम के तहत आने वाले 70 स्कूलों के 3,000 बच्चें भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचेंगे.

बांद्रा-वर्ली सीलिंक के पास मौजूद भारत के पहले फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट के जरिए लोग एनबीए इंडिया गेम्स 2019 की स्प्रिट का अनुभव ले सकेंगे.

किंग्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक रानादिव ने कहा, ‘‘ हम बास्केटबाल के मंच का इस्तेमाल बेहतरी के लिए करना चाहते हैं. इसके लिए हमने अमेरिका इंडिया फाउंडेशन को साझेदार बनाया है. हम वैसी शिक्षा में निवेश करेंगे जहां भारत के युवाओं और शारीरिक और मानसिक विकास हो.’’

प्री-सीजन मुकाबले सोनी टेन-1 और टेन-3 पर शाम 6:30 बजे प्रसारित किए जाएंगे.


खेल-कूद