बिग बैश लीग में पहली बार प्रयोग होगी सेंसर वाली गेंद


Now cricket will get microchipped ball

  Twitter

क्रिकेट अपनी तकनीक में कुछ न कुछ नए प्रयोग के लिए जाना जाता है. क्रिकेट को सेंसर वाले बल्ले के बाद अब सेंसर वाली गेंद मिलने जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया की गेंद बनाने वाली कम्पनी कूकाबुरा इस माइक्रोचिप्ड गेंद की रूप रेखा तैयार करेगी. माइक्रोचिप्ड गेंद का अनावरण ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में किया जाएगा.

नाइन न्यूज मेलबर्न के अनुसार मेलबर्न की कम्पनी कुकाबुरा ने रियल टाइम डेटा प्रदान करने के लिए गेंद में माइक्रोचिप लगाई है, जिसे स्मार्ट बॉल कहते हैं.

कई खूबियां होने के कारण इस गेंद को स्मार्ट बॉल कहा जाता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने विश्व कप 2019 में सेंसर वाले बल्ले का प्रयोग किया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार गेंद एक ट्रैकर से लेस होती है, जो पिच पर पड़ते ही डेटा प्रदान करती है. जिसमें स्पीड, प्री बाउंस और पोस्ट बाउंस शामिल हैं. इससे स्पिन गेंदबाजी के दौरान डिसीजन लेने में मदद मिलेगी.

इस गेंद के आने बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गेंद के प्रभाव को नियंत्रित किया जा सकेगा और तो और इस गेंद के आने के बाद अंपायर को डीआरएस में मदद मिलेगी.

इस गेंद का प्रयोग सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में किया जाएगा, उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे प्रस्तुत किया जाएगा. ऐसा भी माना जा रहा है कि यह टी-20 में बहुत ज्यादा प्रभावी होगी.


खेल-कूद