अविनाश साबले ने हासिल किया ओलंपिक टिकट


Obtained Olympic ticket despite stopping opposition players

  Twitter

दोहा में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टिपलचेज में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल कर लिया है.

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले अविनाश साबले ने 16 खिलाड़ियों के फाइनल में आठ मिनट 21.37 सेकंड का समय लेकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया. वहीं, इस प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का समय आठ मिनट 22 सेकंड का था.

पहले राउंड हिट रेस में उन्होंने आठ मिनट 25.23 सेकंड का समय लेकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था, जिसे उन्होंने फाइनल रेस में तोड़ दिया.

अविनाश इस रेस में 13वें स्थान पर रहे. पिछले तीन दिनों में अविनाश ने दो बार अपना ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा है.

अविनाश के लिए टोक्यो ओलंपिक टिकट हासिल करने तक का सफर बड़ा नाटकीय रहा. हिट रेस के दौरान हर्डल पार करते समय विपक्षी खिलाड़ी उनके सामने आ गया. जिसके कारण अविनाश पीछे रह गए.

बाद में भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ने इसका विरोध जताया कि रेस के दौरान अन्य खिलाड़ियों ने उनका रास्ता रोका. उसके बाद रेफरी ने रेस के वीडियो की जांच की और उन्होंने पाया कि अविनाश दो मौकों पर बाधित हुए.

भारत के इस सफल विरोध के चलते अविनाश ने फाइनल में जगह बनाई.


खेल-कूद