पाकिस्तानी पीएम के खास सहयोगी ने सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान खान


Pakistan PM's special assistant told Sachin Tendulkar: Imran Khan

  Twitter

लगता है पाकिस्तान ने इन दिनों अपनी फजीहत कराने की मन में ठान ली है. विश्व कप में भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम की अपने देश में अच्छी खासी फजीहत हो रही है.

तो दूसरी ओर उसके खुद के देश के लोग पाकिस्तान को मजाक का पात्र बना रहे हैं .

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खास सहयोगी नईम-उल-हक ने अपने ट्विटर हैंडल पर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर डालते हुए लिखा “पीएम इमरान खान 1969” दिन रात इमरान के साथ रहने वाले नईम-उल-हक को सचिन तेंदुलकर और इमरान खान की तस्वीर का कोई अंदाजा नहीं था.

उसके बाद ट्विटर पर नईम-उल-हक का मजाक बन गया. ट्विटर पर उनके इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया गया.

एक यूजर ने विराट कोहली की बचपन की तस्वीर लगाकर लिखा इंजमाम-उल-हक 1976 तो किसी ने एक गधे की फोटो लगाकर लिखा नईम-उल-हक 1971.

अंत में एक यूजर ने इमरान खान की फोटो लगाकर लिखा सचिन तेंदुलकर 1988.

नईम-उल-हक के ट्वीट को लगभग पंद्रह घंटे बीत चुके हैं और अभी तक उन्हें इस अपनी इस बेवकूफी भरी गलती का अंदाजा भी नहीं लग पाया है.


खेल-कूद