पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली करेंगे भारतीय मूल की लड़की से निकाह


Pakistani bowler Hasan Ali will marry a girl of Indian origin

  Twitter

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय मूल की युवती से लेकर चल रही शादी की अटकलों को साफ करते हुए कहा कि वह 20 अगस्त को दुबई में भारतीय मूल की शामिया आरजू से निकाह करेंगे.

शामिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में फ्लाइट इंजिनियर हैं, जबकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है.

हसन अली ने कहा,”हमारा परिवार सादा समारोह कराना चाहता था, लेकिन मीडिया में खबरें आने के बाद मैंने इसे अधिकारिक करने का फैसला किया.”

शामिया शादी के बाद पकिस्तान में ही बस जाएंगी. हसन अली ने कहा कि, “हमारा निकाह 20 अगस्त को होगा जबकि रुखसती तीन महीने बाद होगी और शादी के बाद हमारी योजना गुजरानवाला में रहने की है.”

शामिया ने मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनॉटिक्स की पढाई में डिग्री ली है और इंग्लैंड में भी पढाई की है.

खबरों के मुताबिक हसन अपने निकाह में काले और लाल रंग की शेरवानी पहनेंगे, जबकि शामिया भारतीय परिधान पहनेंगी. हसन और शामिया की मुलाकात दुबई में एक साल पहले हुई थी.

हसन अली पाकिस्तान के चौथे क्रिकेटर हैं जो भारतीय मूल की किसी लड़की से परिणय सूत्र में बंधेंगे. उनसे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भी भारतीय मूल की लड़की से शादी कर चुके हैं.


खेल-कूद