लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम


concession on card purchase on petrol pups not to be continued

 

अमेरिका के हमले में ईरान के शीर्ष जनरल के मारे जाने के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई. इस घटनाक्रम के बाद तेल संपन्न पश्चिम एशिया में संघर्ष की आशंका छिड़ गई है.

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल का खुदरा दाम नौ पैसे और डीजल का 11 पैसे बढ़ गया. दिल्ली में अब पेट्रोल 75.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यह इसका एक साल से अधिक का उच्चस्तर है. वहीं डीजल की कीमत अब 68.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

अमेरिकी हमले में कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में मिला जुला रुख है. वहीं कच्चे तेल के दाम इसके बाद तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ चुके हैं और सप्ताहांत के अवकाश के बाद कच्चे तेल के बाजार सोमवार को फिर खुलेंगे,


उद्योग/व्यापार