वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने प्रवीण कुमार


Praveen Kumar became the first Indian to win a gold medal at the Wushu World Championship

 

प्रवीण कुमार 48 किलोग्राम वर्ग में फिलिपीन के रसेल डियाज को हराकर वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

शंघाई में आयोजित 15वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में प्रवीण ने पुरुष सेंडा वर्ग में डियाज को 2-1 से हराकर यह खिताब हासिल किया.

भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले 22 अक्टूबर को सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के खासन इकरोमोव को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था.

पूजा कादियान 2017 में वुशु में पहली भारतीय विश्व चैंपियन बनीं थी जब उन्होंने महिला 75 किग्रा सेंडा स्पर्धा में रूस के येवगेनिया स्टेपानोवा को हराया था.

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों में पूनम (महिला 75 किग्रा) और सनाथोई देवी (महिला 52 किग्रा) ने रजत पदक जीता जबकि विक्रांत बालियान ने पुरुष 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया.

भारत एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ सेंडा स्पर्धा में ओवरआल तीसरे स्थान पर रहा.


खेल-कूद