दिल्ली के पृथु गुप्ता भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर बने


Prithu Gupta of Delhi became India's 64th Grandmaster

  Twitter

दिल्ली के पृथु गुप्ता पुर्तगाल लीग 2019 के पांचवें दौर में आईएम लेव यांकेलेविच को हराकर 2500 अंक की ईएलओ रेटिंग पार करने के बाद भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं.

पृथु ने नौ साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू किया था, उन्होंने यह उपलब्धि 15 साल चार महीने और 10 दिन में हासिल की.

इकतीस वर्ष पहले विश्वनाथन आनंद भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे.

आनंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, “अब हम पूरे हो गए. हमारे नए ग्रैंडमास्टर पृथु गुप्ता आपका स्वागत है.”

जवाब में पृथु ने भी आनंद का शुक्रिया अदा किया. इस युवा खिलाड़ी ने लिखा, “शुक्रिया आनंद सर आप हमेशा ही प्रेरणा का बड़ा स्रोत रहे हो.”

पृथु ने पिछले साल जिब्राल्टर मास्टर्स में अपनी पहली ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल की थी. इसी वर्ष बिएल मास्टर्स में उन्होंने दूसरी नार्म हासिल की थी. उन्हें इस महीने के शुरू में पोर्टिसियो ओपन में अंतिम नार्म मिली थी.

डी गुकेश भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर है जिन्होंने 12 साल सात महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि इस साल जनवरी में हासिल की थी.


खेल-कूद