एशिया कप फुटबॉल में कतर की ऐतिहासिक जीत


Qatar wins football's asia cup

  AFC (twitter)

फुटबॉल के एएफसी एशिया कप के फाइनल में कतर ने चार बार की विजेता टीम जापान को 3-1 से हराकर पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

जापान पांचवीं बार एशिया कप का फाइनल खेल रहा था. इससे पहले जापान चार फाइनल अपने नाम कर चुका है. कतर की टीम पहली बार एशिया कप के फाइनल तक पहुंची थी.

जापान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 15 साल बाद कोई गोल हुआ है. साल 2004 में चीन ने जापान के खिलाफ एक गोल किया था, लेकिन वह मुकाबला 1-3 के अंतर से हार गया था. अन्य तीन फाइनल को जापान ने बिना गोल खाए अपने नाम किया था. साल 1992 और 2000 में उसने सऊदी अरब को 1-0 से हराया. वहीं 2011 में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी थी.

अभी तक कतर ने एशिया कप के नौ संस्करण में हिस्सा लिया है. जिनमें कतर सिर्फ दो बार ही ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ पाया. लेकिन इस बार उसने एशिया कप का फाइनल जीतकर अपने दर्शकों को खुशी मनाने का मौका दे दिया है.

इस टूर्नामेंट में कतर की ओर से अलमोज अली ने नौ गोल किए. वह एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ईरान के अली डाएई के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. डाएई ने 1996 एशियन कप में आठ गोल किए थे.

कतर की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी अलमोज अली को ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया.

महज 24 लाख की आबादी वाले इस देश की फाइनल जीतने की उम्मीद कम थी क्योंकि इससे पहले कतर ग्रुप मैचों से आगे नहीं बढ़ पाया था. कतर की फीफा रैंकिंग 93 है. वहीं जापान 50 वीं रैंक पर है. इसके बावजूद एक मजबूत टीम को हराना कतर की टीम के लिए एक बड़ी कामयाबी है.

फुटबॉल का एशिया कप फाइनल जीतने के साथ ही कतर ने फीफा की ओर से आयोजित कॉन्फ़्रेंडेशन कप 2021 के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर लिया है.

कतर 2022 में आयोजित होने वाले फीफा का विश्व कप की मेजबानी भी करने जा रहा है. इसके साथ ही मेजबान देश होने के नाते वह अपने आप ही फीफा विश्व कप 2022 के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा.

2022 का विश्वकप 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच कतर के आठ शहरों में खेला जायेगा.


खेल-कूद