कप्तानी पर उठते ‘विराट’ सवाल


question rising on virat captaincy

  Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने का ख्वाब देख रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के सितारे आजकल जमीन पर गिरे हुए हैं.

रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली के दिन आईपीएल में जस के तस बने हुए हैं. आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी विराट कोहली इस बार भी आईपीएल में फिसड्डी नजर आ रहे हैं.

विराट की कप्तानी में ना कोई चतुरता नजर नही आ रही है और ना ही बल्लेबाजी में कोई पैनापन नजर आ रहा है. इसके अलावा वो टीम की बागडोर भी ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं.

विवो आईपीएल सीजन-12 में रॉयल चलेजेर्स बैंगलोर की टीम ने विराट की कप्तानी में अभी तक पांच मैच खेले हैं और सभी पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

जहां एक ओर आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं वहीं कप्तान कोहली का बल्ला खामोश पड़ा है. कोहली ने अभी तक खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 162 रन बनाए हैं. इस सीजन में कोहली का हाई स्कोर 84 रन है.

कप्तान कोहली के लिए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सीजन साल 2016 का रहा था. उस साल उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाए, जिसमें उनके 3 शतक शामिल थे. इस सीजन में उनका औसत 81 से ऊपर का था.

आईपीएल के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम कोहली की ही कप्तानी में विश्व कप खेलेगी ऐसे में आलोचकों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी है.

कप्तान कोहली के इस प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना होना भी जायज है. आलोचक अब कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं क्या कप्तान कोहली भारतीय क्रिकेट टीम को आठ साल बाद विश्व कप दिलाने में कामयाब रहेंगे या नहीं.

इंग्लैंड में होने जा रहा विश्व कप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि इंग्लैंड की पिच तेज-तर्रार और उछाल भरी रहती हैं.  पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की पिचों पर पूरी तरह नाकामयाब साबित हुई और उसकी बल्लेबाजी बिल्कुल ढेर हो गई थी.

इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया केवल टी-20 सीरीज ही अपने नाम कर पाई थी और वनडे और टेस्ट सीरीज में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

साल की पहली घरेलू सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3-2 से हराया था.


खेल-कूद