रांची टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका फॉलोऑन के लिए मजबूर, भारत को 335 रन की बढ़त


Ranchi Test: India forced South Africa to follow on, got 335 runs lead

  Twitter

रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 162 रन पर ऑल-आउट करने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन लेने को मजबूर कर दिया है. इस लिहाज से भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 335 रन की बढ़त बना ली है.

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी को नौ विकेट के नुक्सान पर 497 रन पर घोषित कर दी थी.

चोटिल ऐडन मार्करम की जगह खेल रहे हमजा (79 गेंद में 62 रन) और तेंबा बावुमा (32) ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को उस समय संभालने की कोशिश की जब टीम 16 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उमेश यादव ने दिन के पहले ओवर में ही देर से स्विंग होती गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (01) को बोल्ड कर दिया जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन हो गया.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के सभी बल्लेबाज थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद विकेट गंवाते चले गए.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे शहबाज नदीम टेस्ट करियर का पहला विकेट स्टम्प आउट करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

भारत की ओर से नदीम, शमी, रविन्द्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं उमेश यादव ने तीन विकेट लिए.

खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी खेल रही है. फिलहाल क्रीज पर एल्गर और हमजा खेल रहे हैं.


खेल-कूद