अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट के कप्तान होंगे राशिद खान


Rashid Khan appointed captain in all three formats of Afghanistan

  Twitter

विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति को आजमाए बिना ही खारिज कर दिया है. लेग स्पिनर राशिद खान को तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट महाकुंभ से ठीक पहले हटाए गए असगर अफगान को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने विश्व कप से एक महीने पहले असगर अफगान को हटाकर प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किया था. गुलबदीन नाइब को एक दिवसीय टीम, राशिद को तब टी-20 जबकि रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था.

विश्व कप में अफगानिस्तान ने अपने सभी नौ मैच गंवाए. इस दौरान नाइब के कई फैसलों पर सवाल उठे. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच भी शामिल है जिसमें की उनकी टीम ने जीत के करीब पहुंचने के बावजूद मैच गंवाया. हालांकि भारत के खिलाफ भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

एसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘राशिद खान का सभी तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान का नया कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि असगर अफगान को उप कप्तान बनाया गया है. ’’

बीस वर्षीय राशिद और आलराउंडर मोहम्मद नबी ने विश्व कप से ठीक पहले असगर को हटाने पर नाराजगी जतायी थी. राशिद ने अब तक दो टेस्ट, 68 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदजई और सीईओ असादुल्लाह खान को बर्खास्त कर दिया था.


खेल-कूद