आर.कॉम के शेयरों के भाव में रिकॉर्ड गिरावट


Record fall in R Com shares after bankruptcy petition

 

रिलायंस कम्युनिकेशन ने एनसीएलटी में दिवालिया होने की अर्जी लगाई है. कंपनी के इस फैसले के बाद रिलायंस कम्युनिकेशन(आर.कॉम) के शेयर के दाम में 48 फीसदी की गिरावट आई है.

बीएसई सूचकांक पर आरकॉम के शेयर का मूल्य रिकॉर्ड स्तर पर घटकर छह रुपये प्रति शेयर हो गया. कर्जदाताओं के उधार चुकाने के लिए संपत्ति की बिक्री में विफल रहने के बाद आरकॉम ने दिवालिया की प्रक्रिया के विकल्प का चयन किया है.

आर.कॉम के इस फैसले के बाद  रिलायंस पावर का शेयर मूल्य 29.22 फीसदी, रिलायंस कैपिटल का शेयर मूल्य 19.37 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 16.51 फीसदी और रिलायंस नैवल और इंजीनियरिंग के शेयर के दामों में 13.70 फीसदी की कमी आई है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “आरकॉम बोर्ड के डायरेक्टर ने एनसीएलटी फ्रेमवर्क के तहत कर्ज निपटारे का फैसला किया है.”

एक अनुमान के मुताबिक अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली आर.कॉम पर 46,000 रुपये का कर्ज है.

आर.कॉम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कर्ज निपटारे को लेकर उठाए गए कदमों की एक बार फिर समीक्षा की है. दो जून, 2017 से योजनाबद्ध रूप से कर्ज खत्म करने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन अबतक इसमें कोई अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि बोर्ड ने एनसीएलटी, मुंबई के माध्यम से जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरा करना चाहती है. इसमें 270 दिनों के भीतर स्टेकहोल्डर्स का कर्ज पारदर्शी तरीके से चुकाना भी शामिल है.


उद्योग/व्यापार