नडाल को हराकर फेडरर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे


Roger Federer beats Rafael Nadal to reach 12th Wimbledon final

  ट्विटर

रोजर फेडरर, राफेल नडाल को हराकर विंबलडन के फाइनल में पहुंच गए हैं. जहां उनका मुकाबला जोकोविक से होगा. फेडरर ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल को 7-6(7-3), 1-6, 6-3,6-4 से मात दी. इसी के साथ ही फेडरर ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन में नडाल के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

इससे पहले फेडरर आठ बार ये मुकाबला जीत चुके हैं, जबकि तीन बार वे उपविजेता रहे हैं. अब फाइनल में उनका मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा.

हार के बाद नडाल ने एक ट्विट के जरिए फेडरर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ मौके थे, लेकिन फेडरर बेहतर खेले. नडाल ने अपने प्रशंसकों को भी धन्यवाद दिया.

सेमीफाइनल में नडाल को हराकर फेडरर ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह हैं.

इससे पहले खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर छठी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था.

जोकोविच 25वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. वह अब तक 15 बार खिताब जीतने में सफल रहे हैं.

फेडरर ने नडाल को हराकर साबित कर दिया है कि उम्र उन पर हावी नहीं है. हालांकि फेडरर और नडाल के बीच हुए अब तक के मुकाबलों में नडाल आगे हैं. दोनों के बीच अब तक कुल 40 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 24 नडाल और 16 मैच फेडरर ने जीते हैं.


खेल-कूद