नडाल ने मेदवेदेव को हराकर 35वां मास्टर्स खिताब जीता


Rogers Cup: Rafael Nadal defeated Medvedev to win 35th Masters title

  Twitter

रोजर्स कप के पुरुष एकल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव की हराकर अपना खिताब बचा लिया है. नडाल ने डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर 35वीं बार मास्टर्स 1000 टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता.

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने मेदवेदेव को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी. नडाल ने नोवाक जोकोविक पर अब दो खिताब की बढ़त बना ली है, जिन्होंने 33 बार मास्टर्स टूर्नामेंट जीते हैं.

क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह नडाल ने अपने करियर में पहली बार हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में खिताब का बचाव किया है.

उन्होंने कहा, “मुझे अभी और सीखना है. मैं अगले साल विभिन्न मैचों में खेलने के लिए नई चीजें सीखकर आऊंगा. मेदवेदेव बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.

स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स के चोट के कारण हट जाने से रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया था.

नडाल ने सेमीफाइनल में मोंफिल्स से वाकओवर मिलने से खिताबी मुकाबले में जगह बनाई था, जहां उनका सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव से हुआ.


खेल-कूद