रोहित के अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर श्रृंखला जीती


Rohit half century helped India beat the West Indies, win the series

  Twitter

रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कृणाल पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को डकवर्थ लुईस के तहत 22 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.

भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने जब 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाए थे, जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया. डकवर्थ लुईस के तहत इस समय बराबरी का स्कोर 120 रन था.

कृणाल ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लेकर उनका अच्छा साथ निभाया.

वेस्ट इंडीज की ओर से रोवमैन पावेल ने 54 रन की पारी खेलने के अलावा निकोलस पूरण (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

इससे पहले भारत ने रोहित की 51 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 167 रन बनाए. रोहित ने शिखर धवन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और कप्तान विराट कोहली (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. कृणाल पंड्या ने भी अंत में 13 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए.

रोहित अपनी इस पारी के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने. उनके नाम पर अब 107 छक्के दर्ज हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (105) को पीछे छोड़ा.

वेस्ट इंडीज की ओर से ओशेन थामस (27 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कोटरेल (25 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने आठ रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस (00) और सुनील नारायण (04) के विकेट गंवा दिए.

भुवनेश्वर ने लुईस को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि नारायण को वाशिंगटन ने बोल्ड किया.

वेस्ट इंडीज को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 73 रन की दरकार थी.

पारी के 16वें ओवर में जब तीन गेंद हुई थी तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया. इस समय कीरोन पोलार्ड आठ जबकि शिमरोन हेटमायर छह रन बनाकर खेल रहे थे.


खेल-कूद