राओनिच और पिलिसकोवा विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल में


Rovnich and Piliskova at Wimbledon pre-quarterfinals

  Twitter

चेक गणराज्य की तीसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया लेकिन डेनमार्क की कारोलिन वोजनियाकी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

पिलिसकोवा ने तीसरे दौर के मैच में ताइवान की सीह सु वेई को 6-3, 2-6, 6-4 से हराया. पिलिसकोवा ने अपनी जीत के दौरान 14 ऐस और 42 विनर लगाए.

उक्रेन की आठवीं वरीय इलिना स्वितलोना ने यूनान की 31वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-3, 6-7 (1), 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन 14वीं वरीयता प्राप्त वोजनियाकी चीन की गैर वरीयता प्राप्त शुहाई चांग से 6-4, 6-2 से हारकर बाहर हो गयी. उक्रेन की डायना यास्त्रमेस्का और चेक गणराज्य की कारोलिना मुचोवा भी अंतिम सोलह में पहुंच गई हैं.

पुरूष वर्ग में कनाडा के 15वीं वरीयता प्राप्त राओनिच ने तीसरे दौर में अमेरिका के रीली ओपेलका को 7-6 (1), 6-2, 6-1 से पराजित किया. स्पेन के बातिस्ता आगुट ने रूस के दसवीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचनोव के खिलाफ अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया तथा 6-3, 7-6 (3), 6-1 से जीत दर्ज की.

फ्रांस के बेनोइट पियरे भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. इस 28वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 5-7, 7-6 (5), 6-3, 7-6 (2) से शिकस्त दी.

इससे पहले राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में प्रवेश किया था. नडाल ने चार सेट तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस पर 6-3 3-6 7-6 7-6 से जीत हासिल की.

अंतिम-16 में पहुंचने के लिए उन्हें फ्रांस के जो विल्फ्रेंड सोगा की चुनौती से पार पाना होगा.

नौंवी वरीयता प्राप्त जान इस्नर को तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में कजाखस्तान के गैर वरीय मिखैल कुकुशिन ने 6-4 6-7 4-6 6-1 6-4 से शिकस्त दी.

महिला वर्ग में सेरेना ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद 18 साल की स्लोवेनियाई क्वालीफायर काजा जुवान को 2-6 6-2 6-4 से शिकस्त दी.

गत चैम्पियन एंजलिक कर्बर को तीन सेट तक चले मैच में लौरेन डेविस से 2-6 6-2 6-1 से हार का सामना करना पड़ा.


खेल-कूद