साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीता


saina nehwal crashes out of first round of denmark open

 

साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स के एकल महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया है. उनका मुकाबला स्पेन की बैडमिंटन स्टार कैरोलिना मारिन से था. कैरोलिना ने जख्मी होने की वजह से कोर्ट छोड़ने का फैसला किया. जिसके बाद साइना नेहवाल को विजेता घोषित कर दिया गया. कैरोलिना 10-4 से आगे चल रही थीं.

साइना ने पिछला बीडब्ल्यूएफ खिताब 2017 में मलेशिया में जीता था. उन्होंने कहा, “हम सभी के लिए यह साल काफी अहम है. वह काफी कड़ी प्रतिद्वंद्वी थी, उसने अच्छी शुरूआत की लेकिन आज जो कुछ हुआ, उसके लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा.”

भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल पैर में चोट के बाद वापसी करते हुए यहां शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, “मैं भी चोट से वापसी करके आयी हूं. मैंने यह देखने के लिए टूर्नामेंट खेला कि चोट कितनी सही हुई है. और मैं खुश हूं कि मैं मलेशिया में सेमीफाइनल और यहां फाइनल खेल सकी. अब आगे बेहतर फिटनेस की उम्मीद करते हुए अगले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करूंगी.”

उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ वर्षों में चोटिल होती रही हूं. मैं हमेशा मजबूती से वापसी की कोशिश करती रहती हूं, इसमें कुछ भी छिपा नहीं है. मैं फिजियो और कोचों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा बहुत सहयोग किया.”

साइना नेहवाल ने चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. उन्होंने छठी वरीयता प्राप्त बिंग जियाओ को 18-21, 21-12, 21-18 से हराया था.

साइना ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के अलावा डेनमार्क, इंडोनेशिया मास्टर्स और सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था.


खेल-कूद