सारा टेलर ने एंग्जाइटी की बीमारी के चलते क्रिकेट से लिया संन्यास


Sara Taylor retired from cricket due to illness of anxiety

  Twitter

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने महज 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सारा टेलर ने एंग्जाइटी यानि तनाव की बीमारी के चलते क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया.

सारा ने इंग्लैंड की ओर से 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. सारा ने वनडे में 4056 रन बनाए हैं, जिनमें उनका औसत 38.26 का है. वहीं उनका उच्च स्कोर 147 रन है.

सारा ने बताया कि, इंग्लैंड की ओर से खेलना मेरे लिए एक सपने जैसा था. करियर के इस पड़ाव में संन्यास लेना मेरे लिए बड़ा ही कठिन निर्णय था लेकिन मेरे स्वास्थ्य को देखते हुए यह एक अच्छा निर्णय है.

2006 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली टेलर अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं. वे तीन बार आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहीं. 2016 में टेलर ने एंग्जाइटी के बारे में बताया था और ब्रेक भी लिया था. पिछले साल सारा टेलर टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकी थीं.


खेल-कूद