निवेश के लिए मध्य प्रदेश में जुट रहे हैं उद्योगपति और नीति निर्माता


Schedule for special sessions of Magnificent MP released

 

इंदौर में आयोजित किए जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी 2019 के 18 अक्टूबर के विशेष सत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक तथा दूसरा सत्र शाम चार से पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा.

ब्रिलियेन्ट कन्वेंशन सेन्टर, स्कीम नं.-78, इन्दौर में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में उद्योग जगत के करीब 900 नुमाइंदे भाग लेंगे. इनमें कुमार मंगलम बिड़ला, आदि गोदरेज, संजीव पुरी, दिलीप संघवी, विक्रम किर्लोस्कर और रवि झुनझुनवाला प्रमुख हैं.

देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अम्बानी वीडियो प्रसारण के जरिये सम्मेलन में अपना संदेश देंगे.

कार्यक्रम में हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, इंडिया सीमेन्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और वायस चेयरमैन एन श्रीनिवासन, रैरा के चेयरमैन अन्टोनी डिसा, गेटवे डिस्ट्रीपार्कस् के सीईओ सचिन भानुशाली, अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी  के गौरव तनेजा और अडानी विल्मर के एमडी प्रणव अडानी सहित कई उद्योगपति और नीति निर्माता शामिल हो रहे हैं.

कमलनाथ ने की 800 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत

मैगनीफिसेंट एमपी में दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक ट्यूलिप हॉल में अर्बन मोबिलिटी एवं रियल एस्टेट, मेपल हॉल में एमपी एज ए लॉजिस्टिक हब, ऑर्चिड हॉल में इण्डस्ट्री 4.0 एमपी द इमर्जिंग इनोवेशन हब और लिलक हॉल में एमपी एज द इमर्जिंग फार्मास्युटिकल्स डेस्टिनेशन विषय पर विशेष सत्र होगा.

आर्चिड हॉल में वक्ता इस प्रकार होंगे- अमिताभ कांत सीईओ नीति आयोग, देवजानी घोष प्रेसीडेंट नैस्कॉम एवं तेजबॉटला वीपी एवं हेड गर्व्नमेंट बिजनेस, टीसीएस.

लिलक हॉल में वक्ता निम्नानुसार होंगे – डॉ. मंदीप कुमार भण्डारी संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. बंगारूराजन संयुक्त औषधि नियंत्रक एफडीए, दिलीप संघवी एमडी सन फार्मा, वरूण गैरा सीईओ मेसर्स हेल्थ एस्योर तथा परीक्षित सेठी डायरेक्टर मेसर्स हर्बल ड्रीम्स इंदौर.

रिन्यूएबल एनर्जी पर केन्द्रित सत्र शाम चार से पांच बजे होगा.

 ट्यूलिप हॉल में वक्ता इस प्रकार होंगे- राजेन्द्र गुप्ता चैयरमेन ट्राईडेन्ट, श्रेयस्कर चौधरी एमडी प्रतिभा सिन्टेक्स,  शिवा गनपति एमडी गोकलदास एक्सपोर्ट्स तथा सुधीर धींगरा एमडी ओरियन्ट क्राफ्ट.

मेपल हॉल में डॉ. रमेश कीमाल सीमेन्स गमेसा, सुमन्त सिन्हा एमडी रिन्यु पॉवर और सुनील जैन सीईओ हीरो फ्यूचर इनर्जीज वक्ता होंगे.

ऑर्चिड हॉल में चितरंजन डार सीईओ आईटीसी फूड डिवीजन, अशोक शर्मा एमडी एवं सीईओ महिन्द्रा एग्री तथा रोहित भाटला एमडी कगोम फूड्स इंडिया लिमिटेड वक्ता रहेंगे.

लिलक हॉल में अरूण नंदा चैयरमेन महिन्द्रा हॉलिडेज तथा नकुल आनंद एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आईटीसी होटल्स वक्ता होंगे.

18 अक्टूबर को शाम 4 से 5 बजे तक विशेष सत्र आयोजित होंगे. इनमें टेक्सटाईल एंड गारमेंट : स्टिचिंग फॉर यंग इंडिया, एमपी रिपॉवरिंग द कन्ट्री : अपारच्युनिटीज् इन न्यू एण्ड, रिन्यूऐबल एनर्जी, फीडिंग इंडिया : अपारच्युनिटीज् इन फूड प्रोसेसिंग तथा टूरिज्म अपारच्युनिटीज् इन एमपी इनमें शामिल हैं.

विशेष सत्र समाप्त होने के बाद हाईटी का आयोजन किया जायेगा. तत्पश्चात शाम 7 से रात 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

ट्यूलिप हॉल के सत्र के लिए प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे, मेपल हॉल के लिए मुख्य सचिव श्री एसआर मोहंती, ऑर्चिड हॉल के लिये प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी तथा लिलक हॉल के सत्र के लिये प्रमुख सचिव सुश्री पल्लवी जैन गोविल समन्वयक रहेंगे.

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार को 10 महीने में मिली एक लाख करोड़ के निवेश की गारंटी

  17 एवं 18 अक्टूबर, 2019 को आयोजित मैग्निफिसेन्ट एमपी कार्यक्रम-2019 को देखते हुए इंदौर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 

बापट चौराहे से बी.सी.सी. के पीछे से, सिक्का स्कूल के पास से, डेजीडेल्स स्कूल के पास से, स्कीम नंबर 78 मेन चौराहा से सांई मन्दिर,  बी.सी.सी. के सामने से बीसीसी की ओर केवल गोल्डन, ग्रीन, रेड, ब्ल्यू, सिल्वर कलर पासधारी वाहन ही प्रवेश करेंगे, शेष आम वाहन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेंगे.
इसके साथ ही देवास नाका, निपानिया, सांवेर, सुरपर कॉरीडोर, भौंरासला की ओर से आने वाले भारी वाहन एमआर-10 एवं कार्यक्रम स्थल की ओर प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे.

विजय नगर से लवकुश चौराहा(भौंरासला चौराहा) होते हुवे उज्जैन जाने वाले वाहन चालक सुबह आठ बजे बाद कार्यक्रम समाप्त होने तक इस मार्ग पर लोक परिवहन वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

 


उद्योग/व्यापार