यूएस ओपन के फाइनल में 10वीं बार पहुंची सेरेना विलियम्स


Serena reaches finals for the 10th time in the US Open, Bianca Andrescue will compete

  Twitter

यूएस ओपन के सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में सेरेना ने स्वितोलिना के साथ मुकाबले में ये जीत दर्ज की.

सेरेना ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया.

सेरेना ने इस टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई, जिसमें उन्होंने छह बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है.  सेरेना की यह यूएस ओपन में 101वीं जीत है.

महिला सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से हुआ.

सेरेना ने स्वितोलिना को हराने के बाद कहा, “यह बेहतरीन मैच था. मैं समर्थकों के बिना यह नहीं कर सकती थी. आप लोग 20 साल से यहां हैं और मैं अभी भी यहीं हूं. मुझे पता है कि स्वितोलिना कैसे खेल सकती हैं, वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लगातार दो सेमीफाइनल खेलना मुश्किल होता है. इसलिए उनके खिलाफ मैं इस मैच में मजबूत शुरुआत करना चाहती थी.”

यूएस ओपन के फाइनल के मुकाबले सेरेना विलियम्स का मुकाबला कनाडा की बियांका एंड्रेस्क्यू से होगा. बियांका ने सेमीफाइनल की बोलिंडा बेंसिच को 7-6,7-3,7-5 से हराया.

सेरेना अभी तक अपने करियर में कुल 23 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं. टेनिस इतिहास में उनसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब सिर्फ मार्गरेट कोर्ट में ही जीते हैं.

सेरेना पिछली बार 2017 में ग्रैंड स्लैम जीती थीं. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. वे 2014 के बाद से यूएस ओपन नहीं जीत सकी है.


खेल-कूद