फर्स्ट क्लास क्रिकेट: सबसे कम उम्र में दोहरा शतक


Shubman Gill became the youngest player to score a double century in first class cricket

  Twitter

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं.  गिल ने 19 साल की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया है.

इससे पहले सबसे कम उम्र में भारत के लिए दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम दर्ज था. गंभीर ने साल 2002 में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से खेलते हुए जिंबाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. उस वक्त गंभीर की उम्र 20 साल थी.

गिल ने 253 गेंदों में 204 रन की पारी खेली जिसमें 19 चौके और दो छक्के शामिल थे.

अनाधिकारिक टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ भारत ए की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया. गिल ने पांचवे विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ मिलकर 315 रन की नाबाद साझेदारी की.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 201 रन बनाकर ढेर हो गई थी. पहली पारी में शुभमन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद कृष्णप्पा गौथम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत (67/6) मेजबान टीम को 194 पर ढेर कर दिया था.

भारतीय टीम की दूसरी पारी में दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक 23 रन पर तीन विकेट गवांकर फस गई थी. उस समय शुभमन गिल 2 और शाहबाज नदीम 5 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

तीसरे दिन हनुमा विहारी के साथ मिलकर गिल ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

गिल को इंडिया ए के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय वनडे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में दोहरा शतक जड़कर उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है.


खेल-कूद