स्मिथ ने सचिन को छोड़ा पीछे


second test match of ashes 2019 to begin tomorrow

 

इंग्लैंड में चल रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक लगाकर (211) भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तीसरे टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेलने वाले स्टीव स्मिथ मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे.

इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में खले जा रहे मैच में चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्मिथ ने सीरीज में अपना तीसरा और टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया. इसी के साथ ही सबसे तेजी से शतक लगाने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमन के बाद सबसे तेज 26 शातक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टीव स्मिथ ने 121 पारियों में 26 शतक लगाए जबकि ब्रैडमन ने 69 पारियों में ही 26 शतक लगा डाले थे. वहीं उन्होंने सचिन को भी पीछे छोड़ा, जिन्होंने 136 पारियों में 26 शतक लगाए थे.

टेस्ट शतकों के मामले में स्मिथ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं. कोहली के नाम 79 टेस्ट में 25 शतक है जबकि स्मिथ के नाम 67 टेस्ट मैचों में 26 शतक हो गए हैं.

स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ पिछली 8 पारियों में यह 5वां शतक है. बॉल टेम्परिंग के आरोप में एक साल से भी ज्यादा समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में एशेज से वापसी करने वाले स्मिथ लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इसी एशेज सीरीज से टेस्ट में वापसी की और आते ही बर्मिंगम में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया. स्मिथ ने उस टेस्ट में क्रमश: 144 और 142 रनों की पारियां खेली थीं.

इस दौरान स्मिथ ने मौजूदा सीरीज में 500 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया. यह तीसरा मौका है जब स्मिथ ने एशेज सीरीज में 500 से अधिक का स्कोर किया है. उनसे आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन ही हैं. ब्रैडमैन के नाम 5 बार इस करिश्माई आंकड़े को पार करने का रिकॉर्ड है.

एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी स्मिथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके एशेज सीरीज में कुल 11 शतक हो गए हैं. इस मामले में 19 शतकों के साथ ब्रेडमैन पहले स्थान पर हैं तो वहीं जैक होब्स 12 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


खेल-कूद