विश्व चैंपियन स्क्वैश प्लेयर निकोल डेविड ने किया संन्यास का एलान


squash player nicol david anncounce his retirement

 

आठ बार की विश्व चैंपियन स्क्वैश प्लेयर निकोल डेविड ने घोषणा की है कि वे 2018-2019 स्क्वैश सत्र के बाद सन्यास ले लेंगी. इसके साथ ही मलेशिया की इस शानदार दिग्गज खिलाड़ी के करियर का अंत हो जाएगा.

पैंतीस साल की निकोल स्क्वैश की सबसे सफल खिलाड़ी हैं और वह नौ साल तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं.

निकोल ने कहा उन्होंने काफी विचार विमर्श के बाद संन्यास लेने के बारे में फैसला लिया है.

स्क्वैश संघ की की ओर से जारी बयान में निकोल ने कहा, “पिछले कुछ समय से मैं इस फैसले पर विचार कर रही थी और मुझे पता था कि यह मेरा अंतिम सत्र है.

निकोल ने अपने दो दशक लम्बे करियर के दौरान पांच ब्रिटिश ओपन खिताब जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीता. वह पांच बार एशियाई खेलों की चैंपियन रहीं और विश्व खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक जीते.

निकोल ने सितम्बर 2015 में अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवाई . निकोल का अंतिम टूर्नामेंट मई में हुल में होने वाला ब्रिटिश ओपन या जून में होने वाला विश्व टूर फाइनल्स हो सकता है.


खेल-कूद