श्रीलंका : रानिल विक्रमसिंघे को नहीं बनाया जाएगा प्रधानमंत्री


sri lankan president will select new prime minister by monday

 

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने कहा है कि 17 दिसंबर तक नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की नियुक्ति कर ली जाएगी. उन्होंने यह भी साफ किया है कि रानिल विक्रमसिंघे को दोबारा प्रधानमंत्री नियुक्त नहीं किया जाएगा.

सिरिसेना ने 26 अक्टूबर को विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था. विक्रमसिंघे को पद से हटाने के बाद देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. बाद में उन्होंने 225 सदस्यीय संसद को भंग कर दिया था और पांच जनवरी को चुनाव कराने की बात कही थी.

सिरिसेना के संसद भंग करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 13 याचिकाएं डाली गई थीं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि सिरिसेना का संसद भंग करना ‘गैरकानूनी’ था.

इस फैसले के बाद, राष्ट्रपति कार्यालय में सिरिसेना की अध्यक्षता में यूनाइटेड पीपल्स फ्रंट एलायंस की विशेष बैठक हुई.

श्रीलंकाई इंटरनेट न्यूज़ पेपर कोलंबो पेज के मुताबिक महिंदा राजपक्षे भी बैठक में शामिल हुए. विक्रमसिंघे को हटाने के बाद सिरिसेना ने राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था.

राष्ट्रपति ने बैठक में कहा कि संसद भंग करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वह स्वीकार करेंगे लेकिन विक्रमसिंघे को फिर से बहाल नहीं किया जाएगा.

बता दें कि 12 दिसंबर को विक्रमसिंघे ने संसद में बहुमत साबित कर दिया था जबकि राजपक्षे अब तक ऐसा करने में विफल रहे हैं.