सुमित नागल अमेरिकी ओपन क्वालीफायर के आखिरी दौर में पहुंचे


Sumit Nagal in the last round of US Open qualifier

  Team Newsplatform

भारत के सुमित नागल पहली बार ग्रैंडस्लैम में प्रवेश के करीब पहुंच गए जिन्होंने अमेरिकी ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पीटर पोलांस्की को हराया.

करिय सर्वश्रेष्ठ 190वीं  रैंकिंग पर काबिज नागल ने कनाडा के 192वें  रैंकिंग वाले खिलाड़ी को 7 . 5, 7. 6 से हराया.

नागल ने आक्रामक शुरूआत करते हुए दूसरे गेम में पोलांस्की की सर्विस तोड़ी लेकिन अपनी सर्विस बरकरार नहीं रख सके. नागल ने हालांकि दो बार पोलांस्की की सर्विस तोड़कर पहला सेट जीत लिया.

दूसरे सेट में भी मुकाबला बराबरी का रहा और टाईब्रेकर तक खिंचा. नागल ने दबाव का डटकर सामना करते हुए जीत दर्ज की.

अब उनका सामना ब्राजील के जोओ मेनेजेस से होगा.

पिछले साल नागल आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन क्वालीफायर खेले थे लेकिन एक भी जीत दर्ज नहीं कर सके थे .

इस बीच भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को कठिन ड्रा मिला है जिन्हें पहले दौर में सिनसिनाटी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव से खेलना है.


खेल-कूद