कार बिक्री में लगातार दसवें महीने आई गिरावट


13 percent decrease in vehicle production in April-July

 

वाहन बाजार में सुस्त मांग के चलते अप्रैल महीने में निजी क्षेत्र की घरेलू कंपनियों टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

इसी तरह, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री में 22.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री 26 प्रतिशत घटी है.  पिछले साल अप्रैल में 17,235 वाहनों की बिक्री हुई थी.  इस साल यह घटकर 12,694 रह गई है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन की बिक्री 8.94 प्रतिशत से घटकर 19,966 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 21,927 इकाई थी.

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा , ” लगातार दसवें महीने वाहन उद्योग में गिरावट दर्ज की गई. ”

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 22.43 प्रतिशत से गिरकर 10,112 वाहन रही. अप्रैल 2018 में कंपनी ने 13,037 वाहन बेचे थे.

टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा , “लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के चलते वाहन उद्योग में सुस्ती है, जिससे बाजार पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. नई सरकार के गठन तक यह रुख बरकरार रहने की संभावना है. ”

वहीं दोपहिया वाहन क्षेत्र में, बजाज ऑटो ने कहा कि उसकी घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,05,875 वाहन रही , जो कि पिछले साल अप्रैल में 2,00,742 इकाई रही थी.

टीवीएस मोटर की घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन बिक्री अप्रैल 2019 में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,48,456 इकाई रही. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,41,604 इकाई था.

अप्रैल महीने में देश की दो शीर्ष कार निर्माताओं मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया की  बिक्री में भी कमी आई है.


उद्योग/व्यापार